Description: apnamorcha.com को अस्तित्व में लाने के पीछे का मकसद महज इतना हैं कि आप छत्तीसगढ़ के साथ- साथ देश के अन्य हिस्सों की सच्ची और अच्छी खबरों को पढ़ सकें। ऐसे समय जबकि खबरें संपादक नहीं बल्कि सरकार में बैठे अफसर तय करते हैं तब हमने तय किया है बगैर दबाव के असल खबरें लिखेंगे। हम बेमतलब की घटिया तरीके से चलने वाली ब्रेकिंग- फ्रेकिंग न्यूज की दौड़ में शामिल नहीं है। खबरों के भीतर की खबर बेहद साफगोई के साथ आप तक पहुंचे यहीं हमारी प्राथमिकता है और जिम्मेदारी भी ।
news portal (105) chhattisgarh news (14) softbit solution (3) apna morcha (1) apnamorcha.com (1) apna morcha raipur chhattisgarh (1) apnamorcha (1) morcha apna (1) apna morcha india (1) news portal raipur (1)
राजकुमार सोनी
संभावनाओं से भरे युवा फिल्मकार मनोज वर्मा की फिल्म भूलन द मेज अगर आपने नहीं देखी है तो पहली फुरसत में इसे देख लीजिए. यह फिल्म छत्तीसगढ़ में निर्मित होने वाली सुंदरानी और जैन मार्का फिल्मों से बेहद अलग और जानदार है. फिल्म में थोड़ी-बहुत खामियां भी है बावजूद इसके यह फिल्म अंत तक बांधकर रखती है और अपनी बात कहने में सफल रहती हैं.
यहां मैं बताना चाहूंगा कि मनोज वर्मा के फिल्मी कामकाज को लेकर मेरी धारणा अच्छी नहीं रही हैं. दरअसल उनकी पुरानी फिल्मों का नाम ही महूं दीवाना... तहूं दीवानी, मिस्टर टेटकूराम और लफाडू-फफाडू टाइप का रहा है तो मेरी क्या गलती है ? उन्हें लेकर जो कुछ भी फिल्मी प्रचार रहा है वह यहीं रहा है कि उनके भीतर सतीश जैन का भूत सवार हैं और वे उनके नक्शे-कदम पर चलकर अपनी अच्छी-खासी सृजनात्मकता का गला घोंट रहे हैं.