edistrict.org - edistrict.org - edistrict Resources and Information.

Description: edistrict.org is your first and best source for all of the information you’re looking for. From general topics to more of what you would expect to find here, edistrict.org has it all. We hope you find what you are searching for!

Example domain paragraphs

सरकार द्वारा देशभर में चलाई जा रही  eDistrict परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है। इसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्प्यूटरीकरण करना है। e-District परियोजना से सरकार द्वारा आम लोगों को दी जाने वाली सम्पूर्ण सेवाओं को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र, शिकायत एवं सूचना अधिकार, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केंद्रों मे पंजीकरण संबंधित सभी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

eDistrict UP पोर्टल भी इसी परियोजना एक हिस्सा है, इस पोर्टल की मदद से उत्तर प्रदेश में आय, जाति, निवास, हैसियत, आदि कई सारे प्रमाण-पत्रों को बनाया जाता है, इन सारे प्रमाण-पत्रों की नागरिकों को बेहद ही जरूरत पड़ती है. नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर बनने वाले सारे सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को हम e-District UP के नाम से जानते हैं। इस e-District पोर्टल का संचालन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है और यह भारत सरकार के ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत आता है। इसका उद्देश्य सभी जनकेन्द्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है। उत्तर प्रदेश के आम नागरिक शिकायतें, प्रमाण पत्र, पेंशन, खतौनी, जन वितरण प्रणाली जैसी जितनी भी सेवाएं हैं, इन सभी सेवाओं को  e-district उत्तर प्रदेश  के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।