आवश्यक सूचना दिनांकः- 10.10.2022 द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने हेतु निर्देश 1. महाविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के आदेश के अनुक्रम में जिन छात्राओं ने माइनर सब्जेक्ट के रूप में कोई विषय लिया है उस विषय के वही पेपर की परीक्षा होने देनी होगी जो इस सूची में शामिल है। उदाहरणार्थ अंग्रेजी विषय का जो पेपर इस सूची में दिया गया है वह सेमेस्टर प्रथम का प्रश्नपत्र है यदि छात्र ने माइनर विषय के रूप में अंग्रेजी लिया है तो उसे इसी प्रश्न पत्
2. छात्राएं परीक्षा फार्म में उपलब्ध तीन मुख्य विषयों (जिनमें उन्होंने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी है) के अतिरिक्त एक माइनर विषय अपनी शुल्क रसीद के अनुसार भरेंगी।
3. छात्राएं परीक्षा फार्म के साथ अपनी शुल्क रसीद तथा प्रथम सेमेस्टर की अंकतालिका की प्रति संलग्न करें।